बरेली: जनपद के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक बड़े सुपर मार्केट के कारोबारी नमन गुप्ता जब जागेश्वर धाम की यात्रा पर गये थे. तभी उनके बंद पड़े मकान में दो चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोर लाखों के सोने चांदी के जेवर और नगदी उड़ा ले गए. जबकि चोरी की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
बरेली के दीनदयाल पुरम के रहने वाले नमन गुप्ता सुपर मार्केट के कारोबारी हैं. वह अपने मित्रों के साथ तीन दिन पहले जागेश्वर धाम गए थे. उनकी पत्नी अपने मायके बीसलपुर थी. इस दौरान उनका मकान बंद था. इसी का फायदा उठाकर चोर गुरुवार की रात लगभग 1:14 बजे उनके घर में घुसे और दरवाजे, लॉकर और अलमारी के ताले तोड़ कर घर में रखे लाखों रुपये की नगदी सहित लाखों के जेवर सोने चांदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें-उम्र में 20 साल छोटी साधना गुप्ता के ऐसे करीब आए थे मुलायम सिंह यादव