बरेली: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को बरेली पहुंचे. यहां सर्किट हाउस के सभागार में ब्लाक प्रमुख और बीडीओ अधिकारियों के सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उप मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादकों को देखकर उनकी सराहना की. वहीं, मीडिया से बातचीत करते हुए उप मुख्यंमत्री ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसा और लोकसभा चुनाव को लेकर बंपर जीत का दावा किया.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी 80 में से 80 सीट फिर से जीत कर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. इस बार विपक्ष कहीं दूर-दूर तक नहीं है. सपा, बसपा और कांग्रेस का अता पता नहीं है. भाजपा ही देश का वर्तमान है और यही ही देश का भविष्य है.