बरेलीःजिले के नवाबगंज के गांव रिछोला किफायतुल्लाह में एक ज्वेलरी की दुकान से शातिर चोर लाखों के जेवर व नकद लेकर फरार हो गए. घटना शनिवार रात की बताई जा रही है. रविवार सुबह जानकारी होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
दुकान से लाखों के जेवर चोरी
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ज्वेलरी की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोर लाखों रुपए के जेवर व नकद ले गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
फैला पड़ा था सामान
इमरान अहमद अंसारी भाजपा के नेता इरशाद अहमद अंसारी के बेटे हैं. वह थाना क्षेत्र हाफिजगंज के लालपुर उस्मानपुर के रहने वाले हैं. इनकी ज्वेलरी की दुकान कस्बे के पास के गांव रिछोला किफायत उल्ला में है. इमरान ने हर रोज की तरह रविवार सुबह आकर दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने देखा तो उनकी दुकान में सामान फैला पड़ा था. सारा सोना-चांदी दुकान से गायब था और दुकान में पीछे एक नकब लगा हुआ था. पीछे पड़े खाली स्कूल में जेवर के खाली बॉक्स पड़े मिले. जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को फोन किया. सूचना मिलते ही नवाबगंज कोतवाल धनंजय सिंह व चौकी इंचार्ज शक्तावत सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी सर्राफा दुकानदार इमरान से ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
बरेली से लाया था माल
इमरान ने बताया कि वह शनिवार को बरेली से कुछ माल वापस लेकर दुकान लौटा लेकिन अंधेरे की वजह से वह सामान अपने साथ नहीं ले गया. इमरान का कहना है कि उसने अंधेरा होने की वजह से एक लाख रुपए भी दुकान में रख दिए और वह फिर घर चला गया. रविवार सुबह आकर देखा तो दुकान टूटी हुई थी. दुकान में रखे 2 किलो 700 ग्राम चांदी, साढ़े छह तोला सोने के जेवर, लगभग एक लाख रुपए नकद गायब है. कुल मिलाकर करीब सात लाख रुपए का माल चोरी हुआ है. मौके पर पहुंचे कोतवाल धनंजय सिंह जब घटनास्थल की जानकारी ले रहे थे तब तीन सोने के टॉप्स के बॉक्स पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किए. इसमें सोने के आभूषण रखे हुए थे, जिसे कोतवाल धनंजय सिंह ने सराफा दुकानदार इमरान को सौंप दिया. सराफा दुकानदार इमरान अंसारी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नवाबगंज कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.