बरेली: जिले में पूर्वोत्तर रेलवे ने महिला दिवस पर एक अनोखी पहल की है. रेलवे ने इज्जत नगर स्टेशन को एक दिन के लिए महिला स्टाफ के हवाले कर दिया. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक महिला आज क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही हैं. आज की नारी किसी भी मायने में किसी से कम नहीं हैं और इसीलिए महिलाओं का सम्मान करते हुए यह कदम उठाया गया है.
महिला दिवस पर इज्जत नगर रेलवे स्टेशन एक दिन महिला कर्मचारियों के नाम रहा. रविवार को यहां सभी मुख्य कार्यों में महिलाओं को रखा गया, चाहे वह टिकट विंडो हो या पावर केबिन या फिर आरपीएफ स्टाफ. यहां तक कि बरेली से चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस को भी महिला स्टाफ सहायक लोको पायलट ही लेकर गईं.