बरेली:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों जहां अपने 4.5 सालों का लेखा-जोखा पेश कर 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया, तो वहीं सपा उनपर अपने कार्यकाल में किए गए कामों का फीता काटने का आरोप लगा रही है. इन चुनावी मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत की टीम लगातार जिम्मेदारों और उम्मीदवारों से बात कर रही है, इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम पहुंची भोजीपुरा विधानसभा से तीन बार सपा के विधायक और एक बार मंत्री रहे शहजिल इस्लाम के पास और जाना कि इस बार किन मुद्दों के साथ वह मैदान में आ रहे हैं.
बनेगा सबसे बड़ा कृषि विश्विद्यालय
हमने शहजिल इस्लाम से बात करते हुए पूछा कि 2022 के विधानसभा के चुनावों में वह किन मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेंगे तो उन्होंने बताया कि हमारा मेन मुद्दा छात्रों के लिए लैपटॉप का वितरण रहेगा. उन्होंने कहा कि लैपटॉप का वितरण का कार्य हम पहले भी कर चुके हैं, साथ ही विधानसभा के चुनावों में जो सबसे अहम और बड़ा मुद्दा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष रखा है वह है भोजीपुरा विधानसभा में पंतनगर के समकक्ष कृषि विश्वविद्यालय को खोलना.
उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के दौरान किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने छात्र और छात्राओं को लैपटॉप और साइकिलों का वितरण किया था साथ ही कन्या विद्याधन नाम से योजना चलाई थी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में रोड़ निर्माण, खडंजा जैसे बुनियादी काम तो कराए ही गए थे साथ ही राज्य के चहुमुखी विकास के लिए आगरा एक्सप्रेस-वे बनवाया गया था, बरेली-नैनीताल फोरलेन रोड का निर्माण कराया गया.