बरेलीः लॉकडाउन के दौरान भारतीय डाक विभाग ने एक अनोखी पहल की है. दरअसल बैंक के बाहर भीड़ कम करने के लिए डाक ने आधार इनबिल्ट पोस्ट पेमेंट सेवा की शुरुआत की है. वहीं सरकार ने जनधन, उज्वला, श्रमिक पेंशन और किसान सम्मान निधि सहित योजनाओं का लाभ देश की जनता के खातों में रकम भेजकर दिया है.
बरेलीः बैंक की भीड़ कम करने के लिए डाक विभाग ने की पहल - बैंक का खाताधारक
उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय डाक विभाग ने इनबिल्ट पोस्ट पेमेंट सेवा की शुरुआत की है. इसके माध्यम से किसी भी बैंक का खाता धारक पेमेंट निकाल सकता है.
इनबिल्ट पोस्ट पेमेंट सेवा की शुरुआत
लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब और मजदूर वर्ग पर पड़ रहा है. ऐसे में इनको योजनाओं के जरिए राहत प्रदान की जा रही है. योजना का पैसा खातों में पहुंच चुका है, जिसके कारण बैंकों के बाहर लंबी लाइनें लग रही हैं. इस समस्या को दूर करने के लिये डाक ने आधार इनबिल्ट पोस्ट पेमेंट सेवा की शुरुआत की है. इसके माध्यम से किसी भी बैंक का खाता धारक पेमेंट निकाल सकता है.
भीड़ से दूर रहकर भी पैसे निकाल सकेंगे
प्रवर अधीक्षक डाक अधिकारी पी. के सिंह ने बताया कि, इनबिल्ट पोस्ट पेमेंट सेवा से किसी भी बैंक का खाताधारक अपना पैसा निकाल सकता है. इस सेवा से जनधन खाता धारक भीड़ से दूर रहकर पैसे निकाल सकेंगे. पोस्ट ऑफिस ने इसके लिए एक मोबाइल डाकघर को संचालित किया है, जो अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को सहूलियत के आधार पर पेमेंट दे रहा है. इसके जरिए आधार लिंक खातों वाले लाभार्थी डाकघर की 365 ब्रांचों, 68 पोस्ट ऑफिस और मोबाइल पोस्ट बैंक से अपना पैसा निकाल सकेंगे.