उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Illegal Arms Factory: भोजीपुरा में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - Illegal arms making factory

बरेली के भोजीपुरा थानाक्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए है.

Illegal Arms Factory
Illegal Arms Factory

By

Published : Feb 21, 2023, 4:44 PM IST

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने दी जानकारी.

बरेली:जिले में अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी गई है. भोजीपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके का फायदा उठा करअन्य आरोपी फरार हो गए.

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
भोजीपुरा थाना प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि सोमवार मुखबिर से अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा. जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. बाकी अन्य जंगल का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस बाकी आरोपियों की छानबीन कर रही है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम खतीउर रहमान उर्फ खतीब है. वहीं, फरार अभियुक्तों के नाम सौरभ और लालाराम है. ये सभी अभियुक्त भोजीपुरा के निवासी हैं.छापेमारी के दौरान अवैध शास्त्र फैक्ट्री से 2 तमंचे 315 बोर, एक बंदूक 12 बोर, एक पौनिया 315 बोर, एक देशी रिवाल्वर 32 बोर, चार खोखा कारतूस 32 बोर, दो कारतूस 315 बोर, 3 कारतूस 12 बोर समेत भारी मात्रा में अवैध शास्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. फरार अभियुक्तगबरेली जनपद के विभिन्न थानों और विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे थे. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. वहीं, फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details