उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Honey Trap Case: बरेली में हनी ट्रैप का गैंग चलाकर लाखों रुपए वसूलने का आरोप, बेटी और देवर भी शामिल

बरेली में एक महिला समेत 3 लोगों के खिलाफ हनी ट्रैप का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि महिला अपनी बेटी और देवर के साथ मिलकर लोगों को ठगने का काम करती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Honey Trap Case
Honey Trap Case

By

Published : Jun 13, 2023, 10:52 PM IST

बरेली: कैंट थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक युवती, उसकी नाबालिग बेटी और एक कथितपत्रकार पर हनी ट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने कथित पत्रकार देवर और बेटी के साथ मिलकर हनी ट्रैप कर ब्लैकमेल करने का गैंग चलाती है. आरोप है कि महिला पहले मीठी-मीठी बातें कर भोले-भाले लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर घर बुलाती है. इसके बाद उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनसे मोटी रकम वसूलती है. यह गैंग अब तक काफी लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पीड़िता ने महिला और उसकी बेटी और उसके कथित पत्रकार देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए हनी ट्रैप और देह व्यापार कर लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया. पीड़िता का आरोप है कि गैंग की शिकायत के बाद आरोपियों ने उसके भाई और पिता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया.



कैंट थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी और उसके पत्रकार देवर के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि कुछ समय पहले उसकी महिला से मुलाकात हुई थी. उसे हनी ट्रैप के धंधे में शामिल होने का लालच दिया गया. जब वह उस धंधे में नहीं उतरी तो उसे धमकाया गया. इतना ही नहीं उसके घर आकर विवाद कर उसके भाई और उसके पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया.



बरेली एससपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला के द्वारा 3 लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें एक महिला है. इस महिला ने बरेली के बारादरी थाने में कुछ दिन पहले दो मुकदमे दर्ज कराए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बरेली में सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसे हनी ट्रैप के शिकार पीड़ित लोगों का बताया जा रहा है. एक वीडियो में एक बुजुर्ग नग्न अवस्था में नजर आ रहा है. बुजुर्ग को धमकाते एक एक युवक की आवाज भीआ रही है. यह वीडियो बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला और उसके गैंग का बताया जा रहा है. महिला ने हनी ट्रैप के द्वारा इस बुजुर्ग को अपने चंगुल में फंसाया और उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया. इतना ही नहीं एक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उस वीडियो में भी एक युवक को महिला और उसका साथी धमकाते सुनाई दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार महिला अपने गैंग के साथ मिलकर अब तक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुकी है. इसके साथ ही लोगों से लाखों रुपए वसूल कर चुकी है. किसी ने अभी तक उस महिला के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- नौकरी दिलाने के नाम पर सिपाही ने दोस्त से ठगे लाखों रुपये, वापस मांगने पर दी मुकदमे में फंसाने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details