बरेली: कैंट थाना क्षेत्र की एक महिला ने एक युवती, उसकी नाबालिग बेटी और एक कथितपत्रकार पर हनी ट्रैप में फंसाकर मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला अपने कथित पत्रकार देवर और बेटी के साथ मिलकर हनी ट्रैप कर ब्लैकमेल करने का गैंग चलाती है. आरोप है कि महिला पहले मीठी-मीठी बातें कर भोले-भाले लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसा कर घर बुलाती है. इसके बाद उनकी अश्लील वीडियो बनाकर उनसे मोटी रकम वसूलती है. यह गैंग अब तक काफी लोगों को अपना शिकार बना चुका है. पीड़िता ने महिला और उसकी बेटी और उसके कथित पत्रकार देवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए हनी ट्रैप और देह व्यापार कर लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया. पीड़िता का आरोप है कि गैंग की शिकायत के बाद आरोपियों ने उसके भाई और पिता के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया.
कैंट थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी और उसके पत्रकार देवर के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि कुछ समय पहले उसकी महिला से मुलाकात हुई थी. उसे हनी ट्रैप के धंधे में शामिल होने का लालच दिया गया. जब वह उस धंधे में नहीं उतरी तो उसे धमकाया गया. इतना ही नहीं उसके घर आकर विवाद कर उसके भाई और उसके पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया.