उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में बोले अमित शाह-छापेमारी से अखिलेश यादव के पेट में क्यों हो रही मसलन... - गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो

बरेली में शुक्रवार शाम को  गृह मंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कानपुर और कन्नौज में इत्र व्यापारी के घरों में छापेमारी से अखिलेश यादव के पेट में आखिर क्यों मसलन हो रही है.

गृह मंत्री अमित शाह बरेली में जन विश्वास यात्रा में शामिल होकर करेंगे रोड शो.
गृह मंत्री अमित शाह बरेली में जन विश्वास यात्रा में शामिल होकर करेंगे रोड शो.

By

Published : Dec 31, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 10:07 PM IST

बरेलीः जिले में शुक्रवार की शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जन विश्वास यात्रा में शामिल हुए. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. इत्र व्यापारी के यहां छापे पर वह बोले, इस छापेमारी से अखिलेश यादव के पेट में क्यों मसलन हो रही है.

बरेली के मंझे का जिक्र करते हुए कहा कि जिस प्रकार पतंग का मांझा पक्का होता है वैसे ही रोड शो से यह पक्का हो गया कि बीजेपी को जनता का समर्थन है. कहा कि पहले अखिलेश यादव कहते थे कि ये भाजपा वाले कहते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे. अब अखिलेश बाबू देख लो, अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है, मैं डंके की चोट पर कहता हूं, रोक सको तो रोक लो.

बरेली में निकला गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो.
वह गोरखपुर से हवाई यात्रा के जरिए लगभग 4:00 बजे त्रिशूल एयरवेज पर पहुंचे. फिर वहां से सड़क मार्ग से वह बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में कुतुब खाना चौराहे पर शामिल होने पहुंचे. यहां से उनका रोड शो शुरू होकर पटेल चौक पहुंचा.
कलाकारों ने पेश की झांकी.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या पहुंचे अमित शाह, ऑडियो विजुअल के माध्यम से देखा राम मंदिर निर्माण कार्य

गृह मंत्री अमित शाह कुतुब खाना चौराहा से शामिल होकर श्यामगंज , कालीबाड़ी और बरेली कॉलेज होते हुए पटेल चौक पहुंचे. इस दौरान उनका कई जगह स्वागत किया गया. रोड शो में गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बरेली के सांसद संतोष कुमार गंगवार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं कैंट विधानसभा सीट से विधायक राजेश अग्रवाल, शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, आंवला विधायक धर्मपाल सिंह के साथ कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 31, 2021, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details