बरेली. ट्रेन के अंदर दो जीआरपी सिपाहियों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो 24 मार्च का पीलीभीत बरेली पैसेंजर ट्रेन का बताया जा रहा है. ट्रेन में मारपीट के मामले में पीलीभीत जीआरपी ने 2 नाम दर्ज सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
24 मार्च की रात को पीलीभीत से चलकर बरेली आ रही ट्रेन में सफर कर रहे कुछ युवकों ने ट्रेन में सुरक्षा के लिए लगे जीआरपी कर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. बताया जाता है कि 24 मार्च की रात जीआरपी के कांस्टेबल आदेश कुमार और जसवंत कुमार पीलीभीत से बरेली ट्रेन में ड्यूटी में लगी थी. कुछ युवक जोर-जोर से गाली-गलौज कर ट्रेन में गंदगी फैला रहे थे. जब उनसे शांत होकर सफर करने और गंदगी न फैलाने को कहा गया तो जीआरपी कांस्टेबलों के साथ झगड़ा करने लगे.
पीलीभीत जीआरपी थाना एसएचओ सूर्य प्रकाश शुक्ल ने बताया कि सफर कर रहे युवक द्वारा ट्रेन में गंदगी और गाली गलौज करने को लेकर जीआरपी के दो कांस्टेबलों से बदतमीजी करने लगे. आरोप है कि युवकों ने अपने साथियों को बरेली के सेथल स्टेशन पर बुला लिया. ट्रेन जैसे ही सेथल स्टेशन पहुंची, तभी ट्रेन में सफर कर रहे युवकों के साथी वहां आ गए. उन्होंने देखते ही देखते जीआरपी के दोनों कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी. ट्रेन के अंदर मारपीट का किसी मुसाफिर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में जीआरपी के सिपाहियों के साथ मारपीट साफ नजर आ रही है.