बरेली:फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके में खेत पर चारा लेने गई एक नाबालिग लड़की को गांव के ही दो युवकों ने सरसों के खेत में खींचकर दुष्कर्म किया. साथ ही दुष्कर्म के समय बनाई गई वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल करके उसके साथ लगातार 28 दिनों तक सम्बंध बनाते रहे. तीन दिन पहले जब उनके बुलाने के मुताबिक वह खेत पर नही पहुंची तो एक युवक ने अश्लील वीडियो वायरल कर दी. वायरल वीडियो किशोरी के भाई और ग्रामीणों ने देखी तो हड़कम्प मच गया. किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
पीड़िता के पिता की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, कई दिन से गांव के ही दो युवक खेत पर जाते समय उसकी निगरानी कर रहे थे. दो जनवरी को जब दोनों युवको ने देखा कि आसपास खेतों पर कोई नहीं है तो दोनों एक राय होकर करीब 11 बजे किशोरी को जबरदस्ती खींचकर पास के ही सरसों के खेत में ले गए. किशोरी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की. खेत के अंदर ले जाकर दोनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. एक युवक ने दुष्कर्म की वीडियो भी बना ली.
नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म कर वीडियो किया वायरल, भेजे गए जेल - फतेहगंज पश्चिमी थाना
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना इलाके में एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
दो घंटे तक किशोरी को बनाया बंधक
करीब दो घंटे तक दोनों दरिंदों ने किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे. किसी की आहट होने के बाद घरवालों को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गए. किशोरी के मुताबिक, दोनों वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करते रहे. पांच दिन पहले उनके बुलावे पर जब वह खेत पर नहीं पहुँची तो दो दिन बाद दोनों में से एक युवक ने वीडियो गांव के ही अपने दोस्त को दे दी. उसने किसी अन्य अपने दोस्त को दे दी. दो दिन तक वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को वीडियो किशोरी के भाई को मिला. तब उसके पूछने पर किशोरी ने आपबीती सुनाई, जिस पर किशोरी के पिता ने थाने पर जाकर पुलिस को सूचना दी.
घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी
सूचना मिलने पर शनिवार को थाना प्रभारी अश्वनी कुमार और फील्ड यूनिट टीम के प्रभारी खीलेन्द्र पाल सिंह ने पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर किशोरी को साथ ले जाकर जांच पड़ताल की. घटना स्थल पर किशोरी और युवकों के बीच हुए संघर्ष के कारण काफी जगह की फसल टूटी हुई मिली.
दोनों आरोपियों को भेजा गया जेल
थाना प्रभारी ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया है.