बरेली: देश में जहां दुष्कर्मीयों के खिलाफ लोगों में गुस्सा भरा है, वहीं ये सियासी नेता अपना सियासी खेल खेलने पीड़िता के घर पहुंच गए. दरअसल, जिले की एक महिला ने महिला ने भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा पर 27 सितंबर को दुष्कर्म के आरोप में मीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस के कोई कार्रवाई न करने से आहत पीड़ित महिला ने दो दिन पहले राष्ट्रपति को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की मांग की थी.
बरेली: पूर्व सपा विधायक सुल्तान बेग ने पंचायत में दुष्कर्म पीड़िता के चेहरे से हटवाया पर्दा, वीडियो वायरल - सुल्तान बेग ने दुष्कर्म की पीड़ित को बुलाया पंचायत में
उत्तर प्रदेश के बरेली में दुष्कर्म पीड़िता को सपा के पूर्व नेता ने सियासत के लिए शाही इलाके की एक दुष्कर्म पीड़िता की सबके सामने नुमाइश कराकर उसे शर्मसार कर दिया. हालांकि पीड़िता ने भाजपा नेता के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया और पुलिस में रिपोर्ट कर दी है.
इस मामले को लेकर सोमवार को पूर्व विधायक सुल्तान बेग पीड़िता के घर पहुंचे और पंचायत की. उन्होंने पीड़ित महिला को भी पंचायत में बुला लिया. विधायक ने पीड़ित के चेहरे से नकाब हटवाकर वीडियो भी बनवा लिया. मंगलवार को यह वीडियो वायरल हुआ तो पूर्व विधायक की इस हरकत पर सवाल उठने लगे. वीडियो में पूर्व विधायक पीड़ित महिला से अपने चेहरे से नकाब हटाने को कहते नजर आ रहे हैं जबकि पीड़ित महिला चेहरा छिपा रही है.
पूर्व विधायक ने उससे यह भी पूछा कि बात सबके सामने होगी या अकेले में. पुलिस में इस मामले को दबा गई थी. इस मामले में बुधवार को किसी समाचार पत्र ने खबर छापा, जिसके बाद हड़कंप मच गया. एसएसपी और एसपी देहात ने तत्काल इंस्पेक्टर से रिपोर्ट तलब की और वीडियो मंगा लिया. एसएसपी ने सीओ मीरगंज को वीडियो की जांच कर रिपोर्ट तलब की है. सीओ की रिपोर्ट पर ही पूर्व विधायक के खिलाफ कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा. हालांकि पूर्व विधायक सुल्तान बेग अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं. वहीं, दुष्कर्म के आरोप में फंसे भाजपा नेता संतोष शर्मा का कहना है कि उन्हें राजनीतिक विरोधी फंसा रहे हैं. उन्होंने न दुष्कर्म किया है और न ही किसी की रकम हड़पी है.
विवेचना की सुस्त रफ्तार पर सवाल, बदलेंगे विवेचक
पीड़ित महिला ने सीएम के अलावा कई अधिकारियों को पत्र भेजकर आरोपी भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि नेता समझौता करने के लिए धमका रहा है. पुलिस से अपने संबंधों का हवाला देकर कह रहा है कि उसका कुछ नहीं हो सकता. महिला ने विवेचना की सुस्त रफ्तार पर भी सवाल उठाया है. इस मामले में सीओ मीरगंज जगमोहन बुटोला ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने निर्देश दिया है. जरूरत के हिसाब से विवेचक या विवेचना का थाना बदला जाएगा.
जमीन के बैनामे पर शुरू हुआ था विवाद
महिला के मुताबिक उसके ससुर के नाम करीब 54 बीघा जमीन थी. संतोष शर्मा ने इसमें से 24 बीघा जमीन का सौदा किया. बैनामा कराने के बाद रुपये देने को कहा लेकिन रुपये नहीं दिए. इसी सदमे में उसके ससुर की मौत हो गई. महिला ने बताया कि काफी समय तक वह अपनी जमीन की रकम लेने की खातिर संतोष के घर के चक्कर काटती रही. एक दिन संतोष ने महिला को घर आकर रुपये ले जाने को कहा. वह घर गई तो संतोष अकेला था. उसने दुष्कर्म किया और फिर धमकी देकर भगा दिया. बाद में उनकी बची हुई 30 बीघा जमीन पर कब्जा कर उसका बैनामा कराने का भी दबाव बनाने लगा. महिला ने विवेचक कृष्ण अवतार पर भाजपा नेता के पक्ष में जांच करने का भी आरोप लगाया.