बरेली:जिले में प्रेरणा ऐप को लेकर प्रदर्शन कर रहे सरकारी टीचर्स के दो गुट आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच हाथा पाई होने लगी. पूरा विवाद जिला मंत्री के बोलते समय माइक की लीड निकालने को लेकर शुरू हुआ.
क्या है पूरा मामला-
माध्यमिक और बेसिक स्कूलों के शिक्षक संघों का संयुक्त प्रदर्शन हो रहा था. प्राथमिक शिक्षक संघ के नरेश गंगवार और मुकेश चौहान गुट में तकरार चली आ रही है. जैसे ही नरेश गुट के अरुण मिश्रा बोलने को खड़े हुए वैसे ही किसी ने माइक की लीड निकाल दी.