उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में खूंखार कुत्तों ने दस साल की बच्ची पर बोला हमला, गंभीर रूप से घायल - बरेली में कुत्तों का आतंक

बरेली में खूंखार कुत्तों ने दस साल की मासूम बच्ची पर हमला बोलकर घायल कर दिया. बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 7:50 PM IST

बरेलीः जिले के सीबीगंज क्षेत्र में खूंखार कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. आए दिन किसी न किसी मासूम बच्चे को कुत्ते अपना शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र का है. यहां 10 वर्षीय मासूम बच्ची मदरसे में पढ़ने जा रही थी कि तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची की हालत गंभीर होने पर लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया है.

बरेली में कुत्तों का आतंक.
जानकारी के मुताबिक, बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव के रहने वाले फरजंद अली की 10 वर्षीय बेटी चांदवी घर से पढ़ाई करने मदरसे में जा रही थी तभी घर से निकलते ही कुछ दूरी पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने मासूम चन्दवी पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले के बाद मासूम की चीख-पुकार की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग दौड़े तब तक मासूम गंभीर रूप से घायल हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल चांदवी को इलाज के लिए तुरंत बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.10 वर्षीय चांदनी के परिजनों ने बताया कि मासूम घर से निकली थी कि तभी लगभग एक दर्जन कुत्तों ने मासूम बच्ची पर हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल कर दिया. कुत्तों ने मासूम के पेट और शरीर में काटा है. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. परिजन शकील अहमद ने बताया कि बच्ची मदरसे में पढ़ने के लिए जा रही थी. घर से निकलते ही कुत्ते ने हमला कर दिया. उस दौरान करीब 12 कुत्ते थे. बच्ची का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details