बरेली :यूपी में आए दिन वारदातें बढ़ती जा रही हैं.ताजा मामला बरेली के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम हरहरपुर मटकली का है, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी पर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. नन्हे उर्फ मुख्तियार के तीन लड़के व तीन लड़कियां हैं. वह आए दिन अपने बच्चों को तंग करता रहता है.
बरेलीः पिता ने बेटी को किया आग के हवाले, मुकदमा दर्ज - burnt alive
बरेली में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने अपनी दो बेटियों पर मिट्टी का तेल उड़ेल कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. ज्ञात हो कि दरिंदे पिता ने तकरीबन एक माह पहले भी अपनी एक बेटी पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिन्दा जलाने की कोशिश की थी.
24 मार्च को नन्हे उर्फ मुख्तियार की किसी बात को लेकर उसकी बेटी सैवी से कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी बेटी के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया.
आग लगाए जाने से सैवी पूरी तरह झुलस गई. उसकी चीख पुकार सुनकर लोग इकट्ठा हुए और उसे आनन-फानन में सीएचसी नवाबगंज में भर्ती कराया गया. लड़की की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बरेली के लिए रैफर कर दिया.ज्ञात होकि लड़की के पिता नन्हे उर्फ मुख्तियार नसे का आदती है और उसने एक माह पहले भी अपनी दूसरी लड़की पर मिट्टी का तेल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया था. फिलहाल लड़की की मां ने पिता सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.