उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात काल पर घर से निकाला व्यापारी, सड़क किनारे मिला शव - businessman dead body

बरेली में अज्ञात फोन कॉल पर रात में घर से निकले लकड़ी कारोबारी का शव धनेटा में शीशगढ़ रोड पर बरामद हुआ. पुलिस ने बरामद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतक कारोबारी के छोटे भाई की तहरीर पर एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज किया है. उधर मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

घर से निकले व्यापारी का मिला शव.
घर से निकले व्यापारी का मिला शव.

By

Published : Sep 7, 2021, 10:06 PM IST

बरेलीः कोतवाली शीशगढ़ के अंतर्गत कस्बा बिलासपुर बस अड्डा निवासी महफूज आलम का शव पेट्रोल पंप के पास पानी में भींगा हुआ मिला. पुलिस ने जब तलाशी लेने पर कोई पहचान के रूप में कागजात नहीं मिला तो पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया. परिजनों का कहना है कि किसी अनजान का फोन आया था. इसके बाद महफूज आलम घर से निकला था. कुछ घंटों के बाद ग्राम जाफरपुर के प्रधान पति ताहिर हुसैन ने महफूज आलम के परिवार को फोन करके बताया की महफूज आलम का एक्सीडेंट हो गया है.

घटना स्थल के पास से ही पुलिस ने एक बाइक और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने मृतक कारोबारी के छोटे भाई शहेरे आलम की तहरीर पर अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज किया है. मृतक कारोबारी के पिता की बीमारी से 15 दिन पूर्व मौत हो चुकी है. बता दें कि, महफूज आलम की मां की चार साल पहले मौत हो चुकी है. परिवार में मृतक ही सबसे बड़ा और कमाने वाला था. अब परिवार में 5 बहनों के अलावा एक 16 वर्षीय छोटा भाई हैं.

व्यापारी का मिला शव.

प्रधान पति ग्राम जाफर पुर ताहिर हुसैन ने बताया कि, शीशगढ़ कोतवाल ने फोन करके बुलाया था. गौर करने वाली बात यह है कि, शीशगढ़ पुलिस ने प्रधान पति से क्यों फोन करवाया स्थानीय पुलिस प्रधान के फोन से परिजनों को सूचना दे सकती थी. परिजन ने आशंका जताई यह एक्सीडेंट नहीं हत्या है. इसी बात को लेकर शीशगढ़ के मेन पड़ा चौराहे पर कस्बावासियों ने चक्का जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

प्रदर्शन करते परिजन.

इसे भी पढ़ें- जीजा-साली प्रेम के बीच आया 'जहर'...दोनों की मौत

कोतवाल योगेश कुमार यादव ने बताया कि एक युवक पड़ा मिला था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने तहरीर दे दी है. जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details