उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छेड़छाड़ से तंग आकर पलायन को मजबूर हुआ परिवार - युवती से छेड़खानी

यूपी के बरेली जिले में छेड़छाड़ से तंग आकर एक परिवार पलायन को मजबूर हुआ है. एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पीड़ित परिवार ने शिकायत की है.

छेड़छाड़ से तंग आकर पलायन को मजबूर हुआ परिवार
छेड़छाड़ से तंग आकर पलायन को मजबूर हुआ परिवार

By

Published : Jun 10, 2021, 3:12 AM IST

बरेली:जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने पलायन करने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं परिवार का आरोप है कि कुछ लोगों ने उनका गांव में रहना मुश्किल कर दिया है. परिवार ने कुछ लोगों पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. फरियाद लगाने वाले परिवार ने पुलिस पर भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई ना करने की बात कही है.

जानकारी देते एसएसपी

पीड़ित की नहीं हो रही सुनवाई

पीड़ित किशोरी की मां का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत तमाम अफसरों समेत एसएसपी से की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित परिवार ने बताया कि वह दलित है जिस वजह से आरोपी उसे जाति सूचक शब्द ही बोलते हैं. वहीं पीड़िता का कहना है कि जब वह नहा रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला लड़का उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़खानी की.


पुलिस के मुताबिक ये है मामला

एसएसपी ने बताया कि शिकायत करने वाले परिवार ने शादी समारोह के दौरान खेत का इस्तेमाल किया था. लेकिन शादी समारोह के बाद खेत में साफ सफाई नहीं की थी, जिस वजह से दोनों परिवारों में तब विवाद हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 151 की कार्रवाई भी तब की थी. एसएसपी ने कहा कि पूरे वाकये के पीछे कुछ असामाजिक तत्व हैं जो कि गांव में माहौल खराब करना चाहते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह ऐसे लोगों को जल्द ही चिन्हित करके दंडित करेंगे, जो गांव में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details