बरेली:ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सोमवार को बरेली का दौरा किया. यहां उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उर्जा मंत्री ने अफसरों से कहा कि उनके पास थाने से लेकर किसी भी विभाग की शिकायत नहीं आनी चाहिए. यह डीएम की जिम्मेदारी है. स्मार्ट मीटरों में हुई गड़बड़ी पर मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में लूट की छूट किसी को नहीं है. जो भी भ्रष्टाचार करेगा वो सलाखों के पीछे होगा.
बरेली में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा गलत बिल से हो रही विभाग की बदनामी
बरेली के सर्किट हाउस में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद प्रभारी मंत्री और ऊर्जा मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें उन्होंने कहा कि लोग समय पर बिल देना चाहते है, लोग सही बिल देना चाहते है. बिल जब गलत आता है, तो इससे विभाग की बदनामी होती है. उन्होंने बताया कि 2018 में जिस कंपनी से करार हुआ था, उसकी बिलिंग काफी ढीली रही है. उर्जा मंत्री ने स्मार्ट मीटर के बारे में कहा कि स्मार्ट मीटर बहुत ही महत्वकांक्षी अभियान था, लेकिन कुछ शिकायतें आने पर उसे बंद कर दिया गया था. एसटीएफ ने उसकी जांच की है, जो भी दोषी होगा उसको सजा मिलेगी.
लखनऊ तक न आए कोई शिकायत
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि तहसील दिवस में ही सभी फरियादियों की समस्या का निस्तारण होना चाहिए. इसकी जिम्मेदारी सभी एसडीएम और डीएम की है. इसके अलावा थाने पर अगर कोई शिकायत आती है, तो उसका समाधान वहीं होना चाहिए. ये जिम्मेदारी एसएसपी की है. उन्होंने कहा कि उनके पास या लखनऊ तक किसी भी विभाग की शिकायत नहीं पहुंचनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्त औचक निरीक्षण करें. अंत में उर्जा मंत्री ने कहा कि अब वह हर महीने बरेली आएंगे.