बरेली: जिले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. इसमें विभिन्न कम्पनियां मौके पर ही इंटरव्यू कर चयन की कार्रवाई कर रही है. रोजगार मेले के लिए आवेदन केवल सेवायोजन पोर्टल (sewayojan.up.nic.in) से ही लिए जा रहे हैं. रोजगार मेले में आठ अलग-अलग कंपनियों ने युवाओं को रोजगार देने के लिये अपने स्टाल लगाए हैं.
बरेली में रोजगार मेले का आयोजन, युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन मौका - employment fair organized
उत्तर प्रदेश के बरेली में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. मेले में विभिन्न कम्पनियां आकर बेरोजगारों को नौकरियां प्रदान कर रही हैं. साथ ही साथ किस तरह आवेदन करना है, इसका प्रीशिक्षण भी बेरोजगारों को दिया जा रहा है.
रोजगार मेले में सुबह दस बजे से ही आवेदकों के इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो गई, जिसमें इंटरव्यू के बाद कंपनियों ने आवेदकों को जॉब भी ऑफर की. वहीं मेले में हाईस्कूल से लेकर बीटेक, एमबीए, बीबीए, बीसीए, बीकॉमआदि के बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया. सेवायोजन निदेशक त्रिभुवन सिंह ने बताया बरेली मण्डल में 34 रोजगार मेले लगाए जा चुके हैं, जिसमें अब तक 4994 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, बरेली में ऑनलाइन पंजीकृत जॉबसीकर उक्त पोर्टल पर प्राइवेट नौकरियां लिंक पर जाकर प्रदर्शित उक्त नियोजकों की रिक्ति विवरण देखकर ही आवेदन करें.
कार्यालय में करें संपर्क
जो बेरोजगार ऑनलाइन पंजीकृत नहीं हैं, वे नया अकाउन्ट बनाएं और लिंक पर जाकर अपना पंजीयन करने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऐसे बेरोजगार जो मेले में भाग लेना चाहते हैं और किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण या आवेदन नहीं कर पा रहे वे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के फोन नंबर- 0581227326 पर संपर्क कर सकते हैं. किसी भी कार्य दिवस में अपने समस्त शैक्षिक, जाति प्रमाण पत्रों एवं फोटो, मोबाइल नम्बर, ई-मेल एड्रेस और आईडी सहित उपस्थित होकर अपना नामांकन करा लें. ताकि वे मेले में भाग ले सकें और मेले में सभी आवेदित/नामांकित अभ्यर्थी अपने साथ ऑनलाइन पंजीयन कार्ड (एक्स-10) समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटोप्रति व मूलप्रति, फोटो आईडी एवं दो फोटो लेकर अवश्य आएं.