बरेली: केंद्र और प्रदेश सरकार की निजीकरण की नीतियों के विरोध में विद्युत विभाग के 18 संगठनों ने एकजुट होकर कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया. विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले विभाग के सैकड़ों कर्मचारी एकजुट हुए और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2020 के विरोध में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
एकदिवसीय धरना
बरेली में बुधवार को विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर्स समेत तमाम कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस मौके पर आक्रोशित कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. चीफ इंजीनियर के दफ्तर पर विद्युत विभाग के कई संगठनों ने मिलकर प्रदर्शन किया.
सरकार को दी चेतावनी
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार विद्युत विभाग का निजीकरण करने का प्लान तैयार कर चुकी है. यह लाखों कर्मचारियों के हित में नहीं है. इतना ही नहीं, धरने पर बैठे महकमे के लोगों ने सरकार की नीतियों को गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि वे हर हाल में सरकार के इस फैसले के खिलाफ हैं. इस मौके पर कर्मचारियों ने सरकार से अपना रवैया बदलने की मांग की. साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर सरकार अपनी जिद नहीं छोड़ती है तो वे बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.