उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: 8 महीने की गर्भवती कोरोना योद्धा की हर तरफ क्यों हो रही चर्चा, जानिए इस रिपोर्ट में - उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद के काम की पूरे जनपद में तारीफ हो रही है. श्यामलता आनंद 8 महीने की गर्भवती हैं बावजूद इसके वह शहर को सैनिटाइज करने का काम पूरी मुस्तैदी से संभाल रही हैं.

etv bharat
बरेली की अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद

By

Published : Apr 21, 2020, 4:35 PM IST

बरेली: आज बात एक ऐसी कोरोना योद्धा की, जो अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता की सेवा कर रही हैं. बरेली की अपर नगर आयुक्त श्यामलता आनंद जो गर्भवती होने के बाद भी फील्ड में निकलकर नगर निगम की ओर से कराए जा रहे सफाई और सैनिटाइज़ेशन अभियान को लीड कर रही हैं.

श्यामलता दिन में दो से तीन घंटे फील्ड में सफाई कर्मचारियों का निरीक्षण करती हैं. वो बाकयदा फील्ड में जाकर सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करती हैं उसके बाद श्यामलता अपने ऑफिस के काम भी निपटाती हैं.

चूंकि कोरोना संक्रमण के इस दौर में नगर निगम पर बहुत बड़ा दायित्व है. ऐसे में साफ सफाई से लेकर सैनिटाइजिंग से सम्बंधित शिकायतें सुनना और उनका निस्तारण करने का काम भी अपर नगर आयुक्त खुद ही करती हैं. 8 महीने की गर्भवती होने के बाद भी वो अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रही हैं.

यही नहीं श्यामलता का पांच साल का एक बच्चा भी है, जिसे वो घर में छोड़कर अपनी ड्यूटी पूरी कर रही हैं. उन्होंने 6 महीने पहले ही बरेली की अपर नगर आयुक्त का पद संभाला है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details