बरेली: जनपद में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके चलते जिले के व्यापारियों ने अपना व्यापार 15 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला किया है. व्यापारियों के संगठन संयुक्त व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि आगामी मंगलवार से सभी व्यापारी अपनी स्वेच्छा से 15 दिन के लिए अपने व्यापार बंद करें.
व्यापारियों ने जताई सहमति
व्यापारियों का कहना है कि बरेली में लगातार कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में हमारे पास दो विकल्प हैं, या हम व्यापार करें या फिर इस संक्रमण से अपने परिवार को बचाएं. इस संबंध में संयुक्त व्यापार मंडल ने बैठक कर 15 दिनों के लिए व्यापार बंद करने पर सहमति जताई है.