उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एयरलाइंस कंपनी का दावा, जल्द पूरा होगा बरेली से हवाई उड़ान का सपना

इंडियन एयरलाइंस की सहयोगी कंपनी एलायंस इंडिया के शेड्यूल में बरेली शामिल होने के बाद इंडिगो भी दौड़ में शामिल हो चुकी है. नई उड़ान के लिए इंडिगो की तरफ से जारी सात नए शहरों के टर्मिनल में बरेली भी शामिल है. दावा है कि अप्रैल से उड़ान शुरू की जा सकती है.

बरेली एयरपोर्ट
बरेली एयरपोर्ट

By

Published : Jan 19, 2021, 4:19 PM IST

बरेली: बरेली वासियों के लिए हवाई उड़ान का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. एयरलाइंस कंपनी के सिक्योरिटी एक्सपर्ट बरेली पहुंचकर पुलिसकर्मियों और एयरपोर्ट मैनुअल के मुताबिक ट्रेनिंग दे रहे हैं. एयरलाइंस कंपनी बरेली में अप्रैल से उड़ान सेवा देने का दावा कर रही है.

क्षेत्रीय हवाई यात्रा को नया आयाम देने के लिए सरकार छोटे शहरों और कस्बों को एयरलाइंस से जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में बरेली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन अप्रैल से शुरू होने का दावा किया जा रहा है. इंडियन एयरलाइंस की सहयोगी कंपनी एलायंस इंडिया के शेड्यूल में बरेली शामिल होने के बाद इंडिगो भी दौड़ में शामिल हो चुकी है. इंडिगो ने मई 2021 तक 7 नए एयरपोर्ट से उड़ान देने की घोषणा की है.

एयरलाइन के तकनीकी और सुरक्षा के अधिकारी भी जल्द बरेली कार्यालय से कामकाज शुरू कर देंगे. बरेली एयरपोर्ट पहले दिल्ली और लखनऊ हवाई मार्ग से जुड़ेगा. गौरतलब है कि 10 मार्च 2019 को बरेली एयरपोर्ट का उद्घाटन राज्य के नागरिक उद्दयन मंत्री नंद गोपाल नंदी और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार कर चुके हैं, लेकिन कोरोना महामारी के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.

राजीव कुलश्रेष्ठ निर्देशक एयरपोर्ट अथॉरिटी बरेली ने बताया कि बरेली एयरपोर्ट पर कोलकाता के एक्सपर्ट द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है. टर्मिनल के कामकाज भी पूरे हो चुके हैं. एयरलाइंस कंपनी बरेली में अप्रैल 2021 से उड़ान सेवा देने की घोषणा की है. जल्द ही बरेली वासियों का हवाई सफर का सपना पूरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details