बरेली: बरेली वासियों के लिए हवाई उड़ान का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. एयरलाइंस कंपनी के सिक्योरिटी एक्सपर्ट बरेली पहुंचकर पुलिसकर्मियों और एयरपोर्ट मैनुअल के मुताबिक ट्रेनिंग दे रहे हैं. एयरलाइंस कंपनी बरेली में अप्रैल से उड़ान सेवा देने का दावा कर रही है.
क्षेत्रीय हवाई यात्रा को नया आयाम देने के लिए सरकार छोटे शहरों और कस्बों को एयरलाइंस से जोड़ने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में बरेली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन अप्रैल से शुरू होने का दावा किया जा रहा है. इंडियन एयरलाइंस की सहयोगी कंपनी एलायंस इंडिया के शेड्यूल में बरेली शामिल होने के बाद इंडिगो भी दौड़ में शामिल हो चुकी है. इंडिगो ने मई 2021 तक 7 नए एयरपोर्ट से उड़ान देने की घोषणा की है.