बरेली:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत छात्र-छात्राओं को नगर निगम डिजिटल लाइब्रेरी का तोहफा देने की तैयारी कर रहा है. दो करोड़ की लागत से तैयार होने वाली डिजिटल लाइब्रेरी में प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर लेवल की किताबों का डाटा अपलोड किया जाएगा. डिजिटल लाइब्रेरी से छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे.
नगर निगम ने इसके लिए प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल, इंटर, स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेजों में जाकर पाठ्यक्रम के बारे में पहले जानकारी ली है. उसके बाद ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में सिलेबस फीड किया है, ताकि डिजिटल लाइब्रेरी से छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकें. नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल लाइब्रेरी को धरातल पर उतारने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कराया है.