उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी - बरेली नगर निगम

बरेली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की तैयारी की जा रही है. नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि सॉफ्टवेयर में सर्वे के आधार पर डेटा अपडेट कराया जा रहा है.

nagar nigam file photo
बरेली नगर निगम, फाइल फोटो.

By

Published : Jun 10, 2020, 5:22 PM IST

बरेली:स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत छात्र-छात्राओं को नगर निगम डिजिटल लाइब्रेरी का तोहफा देने की तैयारी कर रहा है. दो करोड़ की लागत से तैयार होने वाली डिजिटल लाइब्रेरी में प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर लेवल की किताबों का डाटा अपलोड किया जाएगा. डिजिटल लाइब्रेरी से छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकेंगे.

नगर निगम ने इसके लिए प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल, इंटर, स्नातक और स्नातकोत्तर कॉलेजों में जाकर पाठ्यक्रम के बारे में पहले जानकारी ली है. उसके बाद ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में सिलेबस फीड किया है, ताकि डिजिटल लाइब्रेरी से छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकें. नगर निगम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल लाइब्रेरी को धरातल पर उतारने के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कराया है.

कंट्रोल रूम से होगी लाइब्रेरी संचालित
निगम की पहल के चलते छात्र-छात्राओं को बदलते दौर में ऑनलाइन लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही निचली कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा में उपयुक्त किताबों के कोर्स से संबंधित जनरल नॉलेज का डेटा भी सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा. रामपुर गार्डन स्थित कार्यालय में इसका कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां से डिजिटल लाइब्रेरी संचालित की जाएगी.

नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने बताया कि डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की तैयारियां चल रही है. सॉफ्टवेयर में सर्वे के आधार पर डेटा अपडेट कराया जा रहा है. जल्द ही नगर निगम में डिजिटल लाइब्रेरी खुलेगी. इसमें विद्यार्थी पाठ्यक्रम के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते है. नगर निगम की यह पहल छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्वल बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details