उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री धर्मपाल सिंह बोले, पराग फैक्ट्री में आइसक्रीम का उत्पादन शुरू, प्रदेश में घुलेगी मिठास - पराग डेयरी बरेली

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh press conference) ने बताया कि अब पराग फैक्ट्री में आइसक्रीम का उत्पादन शुरू हो गया. हमारी कोशिश होगी कि पूरे प्रदेश में इसका निर्यात हो.

Etv Bharat
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

By

Published : Nov 18, 2022, 10:43 PM IST

बरेली: कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने शुक्रवार को बरेली में प्रेस वार्ता (Dharampal Singh press conference) करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में पराग डेयरी के अध्याय में एक नया अध्याय जुड़ गया है. अब पराग फैक्ट्री में आइसक्रीम का उत्पादन भी शुरू हो गया है. बरेली इकाई पहली ऐसी इकाई होगी, जहां पर आइसक्रीम का उत्पादन किया जाएगा, जिसका निर्यात पूरे प्रदेश में किया जाएगा.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि पराग डेयरी में आइसक्रीम उत्पादन शुरू हो गया है. उनकी कोशिश रहेगी कि पराग डेयरी में बनी हुई आइसक्रीम की सप्लाई पूरे प्रदेश में की जाए. वहीं, श्रद्धा मर्डर केस पर उन्होंने कहा कि श्रद्धा के साथ जो भी हुआ है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. आज देश का हर नागरिक चाहता है कि श्रद्धा के हत्यारे को फांसी की सजा हो.

मदरसों के पंजीकरण के मामले में उन्होंने कहा कि जो मदरसे पंजीकृत नहीं है, उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. देवबंद मदरसे में जो भी मदरसा पंजीकृत नहीं होगा, उसको कार्रवाई के तहत जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि प्रदेश में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details