उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में हिरण की गला घोंटकर हत्या, तीन पर केस दर्ज - deer strangled to death

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने मिलकर एक हिरण की गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंचे वन रेंजर ने हिरण की हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

सांकेतिक
सांकेतिक

By

Published : Mar 3, 2021, 3:59 PM IST

बरेली :जिले के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में फसल चरने से गुस्साए लोगों ने एक हिरण की गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंचे वन रेंजर ने हिरण की हत्या के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव आटामांडा महिमा पट्टी में हिरण की हत्या की खबर से हड़कंप मच गया. हिरण की मौत के मामले में मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार वर्मा ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक, गांव आटामांडा महिमा पट्टी के रहने वाले चुन्नी लाल और बिल्ले के साथ एक अन्य व्यक्ति ने फसल चरने के कारण हिरण की हत्या कर दी. मौके पर हिरण के गले में रस्सी लिपटी मिली है. पुलिस ने वन रेंजर की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

हिरण की हत्या का मामला सामने आया है. तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

-राजकुमार अग्रवाल, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details