लखनऊ: लखनऊ सचिवालय में ऊंची पकड़ होने का रौब दिखाकर 2 पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाला दबंग चंद घंटों बाद थाने की सलाखों के पीछे नजर आया और उसकी हेकड़ी पल भर में उतर गई.
मामला बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र का है. जहां खनन की ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर ला रहे 2 पुलिसकर्मियों से एक लग्जरी कार सवार दबंग युवक ने गाली-गलौज कर वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और उसके बाद दबंग युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
बरेली के भमोरा थाने में तैनात 2 पुलिसकर्मी सुरेंद्र कुमार और रोबिन कुमार को भमोरा थाना क्षेत्र के जंगल मे अवैध खनन की सूचना मिली थी, जिसके बाद मंगलवार को दोनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो एक ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी से भरी हुई मिली, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को देखकर ट्रैक्टर चालक मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को छोड़कर फरार हो गया. खनन की मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को लेकर जब भमोरा थाने में तैनात सुरेंद्र कुमार और रोबिन कुमार दोनों पुलिसकर्मी थाने लेकर आ रहे थे कि तभी एक लग्जरी कार सवार दबंग युवक ने ट्रैक्टर-ट्राली के आगे कार लगाकर पुलिस कर्मियों को रोक लिया और उनके साथ बदतमीजी की. आरोप है कि कार सवार दबंग युवक सुनील कुमार ने खुद की लखनऊ सचिवालय में पहुंच होने का हवाला देते हुए दोनों पुलिसकर्मियों की वर्दी पल भर में उतरवाने की धमकी देते हुए उनके साथ गाली-गलौज की. इतना ही नहीं दबंग युवक ने ट्रैक्टर पर चढ़कर दोनों पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज की और खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने का विरोध किया.