बरेली:जनपदके नगरिया सादात रेलवे स्टेशन की संजरपुर रेलवे क्रासिंग पर एक दंपति ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे पति की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, महिला और उसके बच्चे बाल-बाल बच गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मीरगंज थाना के गांव हुरहुरी के रहने वाले महेंद्र पाल(37) शुक्रवार को पत्नी और बच्चों के साथ स्कूटी से गांव नगरिया कल्यानपुर से अपने गांव वापस जा रहे थे. जब स्कूटी सवार परिवार संजरपुर रेलवे फाटक पहुंचा तब रेलवे फाटक बंद था. जिसपर महेंद्र पाल ने बच्चों को स्कूटी से उतार कर पैदल फाटक पार करा दिया. इसके बाद खुद फाटक के नीचे से स्कूटी निकाल रहे थे. इसी दौरान ट्रेन ट्रैक पर आ गई. जिसकी चपेट में महेंद्रपाल आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इस घटना में पत्नी ऊषा, बेटा लविश और बेटी भावना बाल-बाल बच गए. मौके पर मौजूद लोगो ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षत-विक्षत महेंद्रपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
महेंद्र पाल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि हुरहुरी के रहने वाले महेंद्र पाल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. फिलहाल, मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.