बरेली:बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पूर्व प्रेमी और उसके साले के खिलाफ FIR दर्ज करायी. शादीशुदा महिला ने पूर्व प्रेमी पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर नाजायज संबंध बनाने का दबाव डालने और इनकार करने पर उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करने को का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले (Ex-boyfriend uploaded obscene photos of married woman on social media in Barielly) की जांच शुरू कर दी है.
सोमवार को बरेली पुलिस ने FIR दर्ज की बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि उसके शादी से 3 साल पहले विकास नाम के व्यक्ति से संबंध थे, जो शादी के बाद उसने खत्म कर दिए थे. पिछले दो सालों से उसका पूर्व प्रेमी विकास और उसका साला संभव शर्मा अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर, उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. साथ ही उसको शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जा रहा था.
जब उसने उनकी बात नहीं मानी, तो उसके असली फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी गयीं. इतना ही नहीं विवाहिता ने आरोप लगाया कि पूर्व प्रेमी ने उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसके अश्लील फोटो अपलोड किये थे. इससे परेशान होकर अब वह आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है.
बरेली में विवाहिता के अश्लील फोटोज़ हुए वायरल
विवाहिता की तहरीर पर बारादरी थाने की पुलिस ने विकास उर्फ चिंता और उसके साले संभव शर्मा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बरेली में महिला की अश्लील फोटो (Obscene photo of woman in Bareilly) के मामले में बारादरी थाना प्रभारी निरीक्षक हिमांशु निगम ने बताया कि एक महिला की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला ने अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने का आरोप लगाया है. जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- पत्नी ने बहनोई के साथ मिलकर की पति की हत्या, दोनों को आजीवन कारावास