बरेली:अगर आप कार को बुकिंग पर चलाते हैं तो जरा संभल कर चलाएं, कहीं ऐसा ना हो कि जिन्हें आप महिला यात्री समझदार गाड़ी बुक कर ले जा रहे हैं. वह महिलाओं के भेष में लुटेरे पुरुष हों. बरेली पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का खुलासा किया है. जो महिलाओं के कपड़े पहनकर गाड़ी बुक कर ड्राइवर को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देते थे. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने 5 आरोपियों को कार के साथ गिरफ्तार किया है.
शाहजहांपुर निवासी कार ड्राइवर रमेश ने पुलिस को बताया था कि वह बरेली से शाहजहांपुर अपनी कार चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. 19 फरवरी के दिन वह अपनी कार लेकर बरेली के सैटलाइट बस अड्डे के पास खड़ा था. इसी दौरान 3 महिलाएं नकाब पहने उसके पास पहुंची. इन महिलाओं ने कार शाहजहांपुर ले जाने के लिए 5 हजार रुपये में बुकिंग कर ली. इसके बाद वह बरेली से कार लेकर फरीदपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पहुंचा था. इस दौरान गाड़ी में पीछे बैठी महिलाओं ने पेशाब करने का बहाना कर गाड़ी को रुकवा लिया. इसके बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद गाड़ी के पीछे बैठाकर शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे फेंक दिया. इसके बाद वहां से कार लेकर फरार हो गए. बेहोशी की हालत में देख पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
बारादरी थाने की पुलिस ने ड्राइवर रमेश की तहरीर पर गैंग की धरपकड़ के लिए एक टीम बनाकर जांच पड़ताल कर रही थी. इस दौरान 6 माह बाद मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस गैंग में 8 लोग शामिल हैं. जो लोगों से गाड़ी बुक करते हैं. इसके बाद रास्ते में नशीला पदार्थ सुंघाकर गाड़ी में ही बेहोश कर देते हैं. इसके बाद गाड़ी लूटकर फरार हो जाते है.