उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला बनकर गाड़ी बुक कर लूटने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, 5 आरोपी कार के साथ गिरफ्तार - car robbery in bareilly

बरेली पुलिस ने एक ऐसे गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जो महिलाओं का कपड़ा पहनकर गाड़ी बुककर लूटपाट करते थे. इस गैंग के 3 फरार सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है.

महिला
महिला

By

Published : Aug 8, 2023, 11:01 PM IST

बरेली:अगर आप कार को बुकिंग पर चलाते हैं तो जरा संभल कर चलाएं, कहीं ऐसा ना हो कि जिन्हें आप महिला यात्री समझदार गाड़ी बुक कर ले जा रहे हैं. वह महिलाओं के भेष में लुटेरे पुरुष हों. बरेली पुलिस ने एक ऐसे ही गैंग का खुलासा किया है. जो महिलाओं के कपड़े पहनकर गाड़ी बुक कर ड्राइवर को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर देते थे. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने 5 आरोपियों को कार के साथ गिरफ्तार किया है.

शाहजहांपुर निवासी कार ड्राइवर रमेश ने पुलिस को बताया था कि वह बरेली से शाहजहांपुर अपनी कार चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. 19 फरवरी के दिन वह अपनी कार लेकर बरेली के सैटलाइट बस अड्डे के पास खड़ा था. इसी दौरान 3 महिलाएं नकाब पहने उसके पास पहुंची. इन महिलाओं ने कार शाहजहांपुर ले जाने के लिए 5 हजार रुपये में बुकिंग कर ली. इसके बाद वह बरेली से कार लेकर फरीदपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पहुंचा था. इस दौरान गाड़ी में पीछे बैठी महिलाओं ने पेशाब करने का बहाना कर गाड़ी को रुकवा लिया. इसके बाद उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. उसके बाद गाड़ी के पीछे बैठाकर शाहजहांपुर के कटरा थाना क्षेत्र के बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर सड़क किनारे फेंक दिया. इसके बाद वहां से कार लेकर फरार हो गए. बेहोशी की हालत में देख पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.


बारादरी थाने की पुलिस ने ड्राइवर रमेश की तहरीर पर गैंग की धरपकड़ के लिए एक टीम बनाकर जांच पड़ताल कर रही थी. इस दौरान 6 माह बाद मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस गैंग में 8 लोग शामिल हैं. जो लोगों से गाड़ी बुक करते हैं. इसके बाद रास्ते में नशीला पदार्थ सुंघाकर गाड़ी में ही बेहोश कर देते हैं. इसके बाद गाड़ी लूटकर फरार हो जाते है.

बारादरी थाना प्रभारी निरीक्षक हिमांशु निगम ने बताया कि घटना का खुलासा करने के बाद पता चला कि आरोपियों ने 19 फरवरी को बरेली के सेटेलाइट एरिया से 3 आरोपियों ने महिलाओं का कपड़ा पहनकर बरेली से शाहजहांपुर के लिए गाड़ी बुक की थी. जिसमें कुछ आरोपी बुक की गाड़ी में बैठ गए. इसके अलावा बाकी आरोपी दूसरी गाड़ी में बैठ गए. जहां दूसरी गाड़ी से अन्य आरोपी पीछे-पीछे चल पड़े. इस दौरान रास्ते में पेशाब करने का बहाना बनाकर हाईवे पर गाड़ी रुकवा ली गई. इसके बाद ड्राइवर को नशीला रुमाल सुंघाकर बेहोश कर दिया गया. इसके बाद ड्राइवर को सड़क किनारे फेंककर आरोपी कार लेकर फरार हो गए थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम चरण सिंह, संतोष मौर्य ,शादाब , तस्लीम और रिजवान बताया है. जबकि 3 आरोपी फरार चल रहे हैं. पुलिस आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- गे-डेटिंग एप से संपर्क कर लड़कों को बुलाते घर, पिटाई कर बनाते अश्लील वीडियो और फिर ब्लेकमेलिंग...

यह भी पढ़ें- भाभी से अवैध संबंध के शक में व्यपारी को उतारा था मौत के घाट, 8 माह बाद देवर साथियों के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details