बरेलीःउत्तर प्रदेश के बरेली से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां बुधवार को शहर के भोजीपुरा बाग इलाके के एक घर में सिलेंडर फटने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घर में सिलेंडर फटने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी. साथ ही घायलों को इलाज के लिए एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि बरेली के भोजीपुरा बाग वाली बाजार के निकट नीरज रस्तोगी का मकान है, मकान में देर रात गैस सिलेंडर फटने से उसकी चपेट में नीरज और उनकी पत्नी नीलम, बेटी नैंसी आ गए. इस हादसे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को देकर तीनों को एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां तीनों को इलाज के लिए भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार नीलम लगभग 80 प्रतिशत जल चुकी हैं, जबकि अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. जहां तीनों का इलाज जारी है.