उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: आईवीआरआई में कोरोना की जांच शुरू, चार घंटे में भेज दी रिपोर्ट - लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में अब कोरोना की जांच शुरू हो गई है. यहां पर कोरोना के सैंपल की जांच रिपोर्ट सिर्फ चार घंटे में ही आ जाती है.

आईवीआरआई में कोरोना की जांच शुरू
आईवीआरआई में कोरोना की जांच शुरू

By

Published : Apr 18, 2020, 4:25 PM IST

Updated : May 29, 2020, 12:16 PM IST

बरेली: भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में कोरोना की जांच गुरुवार से शुरू हो गई. आईवीआरआई की बायोसेफ्टी लेवल (बीएसएल-3) लैब ने पहले दिन कोरोना संक्रमित परिवार के परिजन समेत कुल 16 सैंपल जांच के लिए भेजे. इन सैंपल की रिपोर्ट आईवीआरआई संस्थान ने केवल 4 घंटे में प्रशासन को सौंप दी. अब कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को लखनऊ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.

जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को जांच में इस्तेमाल होने वाले केमिकल सहित सीएमओ की ओर से जरूरी साजो सामान आईवीआरआई को उपलब्ध करा दिया गया था. गुरुवार को जिला अस्पताल से डॉ. रंजन गौतम और उनकी टीम आईवीआरआई सैंपल लेकर पहुंची. दोपहर 1 बजे आईवीआरआई को सैंपल उपलब्ध कराए गए. इसके बाद दो बजे सैंपल को जांच के लिए लगाया गया. जांच कर 6 बजे रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी गई.

डॉ. राजन गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार से जांच से संबंधित सभी किट मिलने के बाद कोविड-19 से संबंधित कुल 5 नमूनों का परीक्षण किया गया है. बता दें कि लखनऊ से जांच रिपोर्ट आने में कम से कम एक दिन का समय लग जाता था.

वहीं आईवीआरआई के निदेशक राजकुमार सिंह ने बताया कि आवश्यक जरूरतें पूरी होने के बाद आईडीएसपी टीम को सैंपल भेजने को कह दिया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रतिदिन 50 जांच की जा सकती हैं. अधिकतम दो सौ जांच किए जाने की मंजूरी मिली है. दूसरी ओर आईवीआरआई में सैंपल की जांच के लिए अनुमति मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 931 पहुंचा

Last Updated : May 29, 2020, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details