बरेली: भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) में कोरोना की जांच गुरुवार से शुरू हो गई. आईवीआरआई की बायोसेफ्टी लेवल (बीएसएल-3) लैब ने पहले दिन कोरोना संक्रमित परिवार के परिजन समेत कुल 16 सैंपल जांच के लिए भेजे. इन सैंपल की रिपोर्ट आईवीआरआई संस्थान ने केवल 4 घंटे में प्रशासन को सौंप दी. अब कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को लखनऊ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी.
जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को जांच में इस्तेमाल होने वाले केमिकल सहित सीएमओ की ओर से जरूरी साजो सामान आईवीआरआई को उपलब्ध करा दिया गया था. गुरुवार को जिला अस्पताल से डॉ. रंजन गौतम और उनकी टीम आईवीआरआई सैंपल लेकर पहुंची. दोपहर 1 बजे आईवीआरआई को सैंपल उपलब्ध कराए गए. इसके बाद दो बजे सैंपल को जांच के लिए लगाया गया. जांच कर 6 बजे रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी गई.