उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजामुद्दीन तो एक झांकी है, मस्जिदें और मदरसे अभी बाकी हैं: साध्वी प्राची - मरकज

यूपी के बरेली पहुंची साध्वी प्राची ने दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज मामले पर विवादित बयान दिया है. साध्वी प्राची ने कहा कि निजामुद्दीन तो एक झांकी है, लाखों मस्जिदें और मदरसे अभी बाकी हैं.

controversial statement of sadhvi prach
निजामुद्दीन तब्लीगी जमात के मरकज पर साध्वी प्राची का विवादित बयान.

By

Published : Apr 2, 2020, 3:49 PM IST

बरेली: दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज मामले ने तूल पकड़ लिया है. फायर ब्रांड हिन्दू नेता साध्वी प्राची ने मरकज़ में शामिल लोगों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि निजामुद्दीन तो एक झांकी है, हिन्दुस्तान की मस्जिदें और मदरसे अभी बाकी हैं.

साध्वी प्राची ने समुदाय विशेष को आड़े हाथ लेते हुए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से कुरान के नाम पर कोरोना की दवा बताने वाले तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि निजामुद्दीन तो बस झांकी है, देश की लाखों मस्जिदें और मदरसे अभी बाकी हैं. इनमें जिहादी कोरोना बम छुपे हुए हैं.

बरेली: ईटीवी भारत बना गरीब लोगों का सहारा, 200 भूखे परिवारों को खिलाया खाना

अपने बयान में उन्होंने तबलीगी जमात को कोरोना से ज़्यादा ख़तरनाक बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details