उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हवलदार की पत्नी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - उत्तर प्रदेश खबर

बरेली में तैनात हवलदार की पत्नी ने सुसाइड कर लिया. हवलदार के ड्यूटी के बाद जब घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल महिला की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

हवलदार की पत्नी ने की आत्महत्या
हवलदार की पत्नी ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 14, 2021, 10:15 AM IST

बरेली: बरेलीजेल में तैनात हबलदार की पत्नी ने देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हवलदार के ड्यूटी के बाद जब घर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल महिला की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.



बरेली के कैंट क्षेत्र में रह रहे बमबम कुमार जेल में हवलदार के पद पर तैनात हैं. हवलदार अपनी पत्नी प्रियदर्शनी और दो बेटों के साथ जेल के क्वार्टर में रह रहे थे. ड्यूटी के बाद जब हवलदार अपने घर पहुंचा तो उसने देखा कमरे में उसकी पत्नी फांसी पर जूल रही है. हवलदार ने घटना की सूचना थाना कैंट को दी. सूचना पर इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने हवलदार से घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.



कैंट पुलिस ने बताया कि अभी तक सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हवलदार और उसकी पत्नी दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं. मृतका के परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दे दी है. जिसके बाद मृतका के घरवाले बरेली के लिये रवाना हो गये हैं. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पस्ट हो जायेगा. इसके बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details