उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में कोहरे में कॉलेज बस को डंफर ने मारी टक्कर, छह छात्र-छात्राएं घायल - bareilly ki tazi khbhar

बरेली में कोहरे में कॉलेज बस को डंफर ने पीछे से टक्कर मार दी. वहीं डंफर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में बस सवार छह छात्र-छात्राएं घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv baharat
Etv baharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 1:10 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 1:49 PM IST

बरेलीः जिले में नैनीताल हाइवे पर मैनेजमेंट कॉलेज की बस कोहरे के कारण ट्रक से टकरा गई. इसमें कई छात्र-छात्राओं को चोट लगी है. उन्हें उपचार के लिए राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की बस छात्र-छात्राओं को लेकर कॉलेज जा रही थी. रास्ते में कोहरा अधिक था. भोजीपुरा थाना क्षेत्र में नैनीताल हाइवे पर बिलवा पुल के पास पीछे से रेत भरे डंफर को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद डंफर ने आगे चल रही बस में टक्कर मार दी. इससे बस क्षतिग्रस्त हो गई.

हादसे के बाद बस में सवार छात्र-छात्राओं में चीख पुकार मच गई. सभी छात्र-छात्राओं को बस से उतारा गया. हादसे में छह छात्र-छात्राएं जख्मी हो गए हैं. घायल छात्र-छात्राओं को इलाज के लिए राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

वहीं, एक्सीडेंट की सूचना पर स्थानीय पुलिस और सीओ चमन सिंह चावड़ा मौके पर पहुंचे और क्रेन से ट्रक को हटवाया गया. एक्सीडेंट के बाद हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से जाम खुलवाया. सीओ चमन सिंह का कहना है की कोहरे के कारण ट्रक और बस की टक्कर हो गई, जिसमे 6 छात्र-छात्राएं घायल हो गए. सभी को राममूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Dec 12, 2023, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details