बरेलीः जिले में खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद की उनको पुलिस प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं है. आये दिन ये लोग अपनी मनमर्जी करते रहते हैं. इनकी मनमर्जी के कारण एक बच्चे की जान चली गई. खनन माफिया की ट्रैक्टर ट्राली से दबाने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई.
अवैध रेत खनन माफिया के ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मासूम की मौत
बरेली में अवैध रेत खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में बच्चा आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई.
ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से बच्चे की मौत
बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रामगंगा चौकी के अंगूरी टांडा के पास दर्दनाक हादसा उस वक्त हो गया, जब रामगंगा नदी के किनारे खेल रहा एक बच्चा ट्रैक्टर-ट्रॉली के चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिवार वालोंं का आरोप है कि हादसे के बाद भी बच्चा जिंदा था, लेकिन खनन माफिया ने उसे जिंदा दफन कर दिया. जब बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बरेली में बेखौफ खनन माफिया
बरेली में खनन माफिया इस तरह सक्रिय हैं कि दिन रात रामगंगा नदी से खनन किया जा रहा है. इनके ट्रैक्टरों का कोई भी रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं होता. खनन माफिया के सड़कों पर भी बेलगाम हैं. जिसके चलते आए दिन हादसे भी होते रहते हैं. आपको बता दे इससे पहले थाना इज्जतनगर में उपजिलाधिकारी पर खनन माफिया ने हमला करने की कोशिश की थी.