उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेलीः कार में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर

यूपी के बरेली जिले में एक कार में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि गाड़ी चलते-चलते अचानक बंद हो गई थी. कार चालक ने गाड़ी के बोनट को खोलकर देखने की कोशिश की. तभी अचानक कार में आग लग गई.

etv bharat
कार में लगी आग.

By

Published : Feb 16, 2020, 7:07 AM IST

बरेलीः जिले के बहेड़ी में मोहम्मदपुर चौराहे पर अचानक कार के टायर में आग लगने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के हल्द्वानी से लौट रही कार जैसे ही मोहम्मदपुर चौराहे पर पहुंची तो अचानक से बंद हो गई. कार चालक ने गाड़ी का बोनट खोलने की कोशिश की, लेकिन तभी अचानक कार में आग लग गई. इस हादसे में कार का ड्राइवर बाल-बाल बच गया.

कार में लगी भीषण आग.

दरअसल जिले के रहने वाले गौरव उत्तराखंड के हल्द्वानी से बरेली वापस लौट रहे थे. इस बीच उनकी कार जैसे ही बहेड़ी स्थित मोहम्मदपुर चौराहे पर पहुंची तो बन्द हो गई. गौरव ने बाहर निकलकर कार का बोनट खोलने की कोशिश की मगर बोनट नहीं खुला. देखते ही देखते कार पूरी गाड़ी को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान आग लगने से कार का टायर फट गया और चौराहे पर भगदड़ मच गई.

इसे भी पढ़ें-बरेली में नहीं शुरू हुई हवाई सेवा, लोगों में रोष

वहीं स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया. कार में लगी भीषण आग की वजह से हाइवे पर जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने आग बुझाने के बाद खुलवा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details