बरेली: मीरगंज थाना क्षेत्र में नल चौराहे के पास एक टेंपो को सामने से तेज गति से आती कार ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर से टेंपो में सवार चालक सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए. दोनों वाहनों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में घायल हुए सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बरेली में कार और टेंपो की भिड़ंत, हादसे में 11 लोग घायल
बरेली में सड़क हादसे में 11 लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.
घटना को लेकर घायल टेंपो चालक श्यामवीर पुत्र जानकी प्रसाद निवासी सतुईया खास ने बताया कि वह टेंपो फतेहगंज पश्चिमी से मीरगंज सवारी लेकर आ रहा था तभी सामने से तेज गति से ट्रक से ओवर टेक करती आती कार ने उनके टेंपो को टक्कर मार दी जिससे टेम्पो के परखच्चे उड़ गए.
टेंपो में सवार शकील, शबीना शाहजादनगर रामपुर, फराज हुसैन, इसरार, मोवीन, नौसना मीरगंज, कमर फातमा, हिवा आदि घायल हो गईं. कार में सवार चालक सतीश निवासी रामपुर खजुरई घोसी मऊ सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टेंपों और कार की भिड़ंत होते देख रास्ते से गुजर रहे कई लोग मौके पर जमा हो गए. इससे बरेली मुरादाबाद मार्ग पर जाम लग गया. किसी ग्रामीण ने मामले की सूचना पुलिस को दी. कार और टेंपो की भिड़ंत की सूचना मिलते ही मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में चल रहा था धर्म परिवर्तन का काम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार