उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Political News: केरल के राज्यपाल के समर्थन में बोले मंत्री धर्मपाल सिंह, हिंदू एक विचारधारा है - arif mohammad khan

बरेली में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हिंदू एक विचारधारा है और यह उन सब की विचारधारा है, जो इस देश में रहते हैं. वहीं, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान को राजनीतिक स्टंट बताया.

निजी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह
निजी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

By

Published : Jan 29, 2023, 8:07 PM IST

बरेली में निजी कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

बरेली:उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के दिए गए बयान का समर्थन किया है. इतना ही नहीं उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या के रामचरितमानस को लेकर दिए जा रहे बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक स्टंट है. तो वहीं वरुण गांधी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि आने वाले समय में जनता उनको जवाब देगी

निजी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री रविवार को बरेली में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर विपक्ष पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. केरल के राज्यपाल के बयान पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उनकी बात शत प्रतिशत सही है, हिंदू एक विचारधारा है और जो इस देश में रहता है यहां का अन्न और जल ग्रहण करता है. यह उन सब की विचारधारा है. यहां रहने वाले सब भारत माता के लाल हैं.

निजी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह


इन दिनों समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए बयान पर कैबिनेट मंत्री ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक स्टंट है. रामचरितमानस एक महाकाव्य है और रामचरितमानस के माध्यम से प्रभु श्रीराम ने मनुष्य का जन्म लेकर बताया कि मनुष्य को किस तरह से जीना चहिए. उन्होंने चक्रवर्ती सम्राट होने के बाद भी अपना सारा जीवन नदियों के किनारे व्यतीत किया. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह से राम और रामचरितमानस पर टिप्पणी करना एक छोटी मानसिकता को दर्शाता है.

वहीं, उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा अपनी बात ना बदलने के सवाल पर कहा कि यह सब राजनीतिक बयान है. यह उनकी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है. एक आदमी जानता है कि क्या होने वाला है, उनका बयान किस तरीके से है. आज उत्तर प्रदेश में ही नहीं संपूर्ण देश में न्याय सबको और सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास लेकर मोदी सरकार काम कर रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार काम कर रही है. तो ऐसे दूषित मानसिकता के लोग फिर धोखा खाएंगे और जनता उनका फिर तिरस्कार करेंगी.

वहीं, 2024 में विपक्ष के एक होने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह कोई नई व्यवस्था नहीं है. विपक्ष कई बार एकत्र हो चुका है. मुझे लगता नहीं है कुछ प्रणाम दे पाएंगे. भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी के द्वारा आए दिन सरकार के खिलाफ बयान देने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि वरुण गांधी की सोच अपने हिसाब से है. वह तो सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं. उसका अच्छा ध्यान सभी ले रहे हैं. इसका जनता समय पर जवाब देगी.


यह भी पढे़ं:Governor Arif Mohammad Khan: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, संविधान के अनुकूल ही हमारा आचरण होना चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details