बरेली:कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह (cabinet minister dharampal singh) सोमवार को बरेली के सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मदरसों के सर्वे ( madrasa survey in bareilly) पर सवाल उठाने वालों को गरीब मुसलमानों के बच्चों के भविष्य का विरोधी बताया है. साथ ही, उन्होंने लखीमपुर खीरी में होने वाले उपचुनाव में बीजेपी की अच्छे वोटों से जीत का दावा किया है.
बरेली पहुंचे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए अखिलेश यादव पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो सभी पुलिसकर्मियों को छुट्टी नहीं दी जाती है और अगर छुट्टी देंगे तो चुनाव कौन कराएगा? इतना ही नहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत कह डाली. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत होगी और समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त होगी.
प्रेस वार्ता करते पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मदरसों के सर्वे पर सवाल उठाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मदरसों के सर्वे पर सवाल वे लोग उठा रहे हैं, जो गरीब मुसलमानों के विरोधी हैं. वह नहीं चाहते कि गरीब मुसलमानों के बच्चे मदरसों में पढ़े. उनको आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर, डॉक्टर बनाया जाए. वे बस उन्हें मात्र मौलवी बनाना चाहते हैं, जिससे वे उनको अपने हिसाब से चलाने का काम करेंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मुस्लिम समाज के गरीब बच्चों के एक हाथ में लैपटॉप और दूसरे हाथ में कुरान होगा. हमने मदरसों का सर्वे इसलिए कराया है ताकि उन्हें बेहतर शिक्षा दे सकें.
गुजरात में हुए हादसे पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि हादसा दुखद है. हादसा कैसे भी हो, वह ठीक नहीं है. मैं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और जहां गलती हुई है वहां जांच कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने गोमूत्र की तुलना गंगाजल से की