उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री से स्मार्टफोन पाकर खिले उठे चेहरे, विद्यार्थी बोले-अब ऑनलाइन पढ़ाई में होगी आसानी - ETV Bharat UP News

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली कॉलेज में पढ़ने वाले परास्नातक के 237 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देकर उनका उत्साह वर्धन किया.

etv bharat
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

By

Published : Apr 30, 2022, 7:40 PM IST

बरेली: विद्यार्थियों को पढ़ाई में और भी ज्यादा सुविधा मिल सके, इसे लेकर यूपी सरकार स्मार्ट फोन और टैबलेट फोन का वितरण कर रही है. इसी कड़ी में शनिवार को बरेली कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया. स्मार्टफोन पाने की खुशी छात्राओं के चेहरों पर साफ देखी गई. छात्राओं ने कहा कि अब उन्हें पढ़ाई करने में और भी ज्यादा आसानी होगी.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली कॉलेज में पढ़ने वाले परास्नातक के 237 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन देकर उनका उत्साहवर्धन किया. इससे पहले 194 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन दिए जा चुके हैं. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का उत्तर प्रदेश बने इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अच्छे काम कर रहे हैं. इसी शृंखला में स्मार्टफोन-टेबलेट वितरण किया जा रहा है. इनसे विद्यार्थी अपने पढ़ाई की संबंधित सभी जरूरी चीजों को आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- मंत्री नंद गोपाल नंदी ने गांव में लगाई चौपाल, दलित के यहां किया भोजन फिर कही ये बड़ी बात..

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के हाथों स्मार्टफोन मिलने से छात्राएं काफी उत्साहित थी. उन्होंने कहा कि अब इस स्मार्टफोन का प्रयोग अपनी पढ़ाई में करेंगे. ऑनलाइन पढ़ाई की जो अभी तक दिक्कत आ रही थी. वह सब अब दूर हो जाएंगी और वह अपना कैरियर बनाने पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दे पाएंगे. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने विद्यार्थियों के लिए स्मार्टफोन टैबलेट देने का वादा किया था. कुछ विद्यार्थियों को चुनाव से पहले स्मार्टफोन और टैबलेट दिए जा चुके थे जबकि कुछ को अब चुनाव के बाद सरकार स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details