बरेली:जिले के मेंटल अस्पताल में एक कर्मचारी का जला शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. इस बीच मौके पर पहुंचे एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने मृतक के परिजनों को कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
बरेली: मेंटल अस्पताल में कर्मचारी का जला शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - burnt body of employee found in mental hospital
06:20 April 20
बरेली में मेंटल अस्पताल में कर्मचारी का जला शव मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, मंगलवार रात 8 बजे बरादरी पुलिस को सूचना मिली कि मानसिक चिकित्सालय के कैंपस में एक व्यक्ति की जली हुई लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेन्सिक टीम को बुला कर छानबीन की तो मृतक की पहचान महेश चंद वाल्मीकि के रूप में हुई. जहां पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. इस बीच मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. वहीं, पुलिस ने मृतक के कमरे से सुसाइट नोट और कुछ रजिस्टर बरामद किये हैं. फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
मृतक के परिजन मुकेश बाबू ने बताया कि मृतक का नाम महेश चंद्र और उम्र 47 वर्ष थी और वह थाना सीवीगंज के गांव जौहरपुर के रहने वाले थे. वे मानसिक चिकित्सालय में मानसिक रोगियों के कपड़े सिलने का कार्य करते थे. जहां रोज की तरह वे सुबह घर से अस्पताल आए, मगर जब शाम को घर नहीं पहुंचे तो घरवालों ने उनके फोन पर कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं उठा. वहीं, पुलिस ने कुछ देर घटना की जानकारी दी.
एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मानसिक चिकित्सालय के कैंपस में एक कर्मचारी की जली हुई लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेन्सिक टीम ने छानबीन की तो मृतक के कमरे से एक सुसाइट नोट बरामद हुआ. साथ में कुछ रजिस्टर भी बरामद हुए हैं. मृतक का नाम महेश चंद्र है जोकि मानसिक हॉस्पिटल में दर्जी का काम करता था. कैंपस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. जिसकी फुटेज निकलवा कर देखी जाएगी. इसके अलावा सुसाइड नोट के हस्ताक्षर और हैंड राइटिंग को भी मिलाया जाएगा. मृतक के परिवार वाले जो भी तहरीर देंगे उसके हिसाब से सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-सोनभद्र: एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल, परिजनों ने सड़क जाम कर काटा बवाल