बरेली:पीलीभीत-नेशनल हाईवे पर चलती बाइक से नीलगाय की टक्कर होने के बाद भाई-बहन की मौत हो गई. जबकि मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया. भाई बहन की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने दोनों के शवो को पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं.
Accident in Bareilly: नीलगाय से टकराई बाइक, भाई-बहन की हुई मौत और मासूम घायल
यूपी के पीलीभीत में बाइक सवारों की नीलगाय से टक्कर हो गई. इस हादसे में भाई और बहन की मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के अटंगा की रहने वाली प्रवेश कुमारी अपने 8 वर्षीय पुत्र अरब का रिजल्ट लेने के लिए उसके स्कूल अपने फुफेरे भाई के शव के साथ बाइक से जा रही थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान नवाबगंज के पास दौड़ते हुए एक नील गाय ने सड़क को पार करते हुए बाइक से टकरा गई. जिसके चलते बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस ने प्रवेश कुमारी के साथ और 8 साल के मासूम को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज भेजा. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले प्रवेश कुमारी की रास्ते में ही मौत हो गई. जबकि इलाज के दौरान केशव ने बरेली के जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में घायल 8 साल के आरब की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि 8 वर्षीय बेटा अरब बरेली के दौरा रोड पर एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता है, जिसका मंगलवार को रिजल्ट मिलना था. इसी रिजल्ट को लेने के लिए अरब की मां प्रवेश कुमारी अपने फुफेरे भाई के साथ बाइक से बरेली जा रही थी कि तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. नवाबगंज थाने के इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बरेली पीलीभीत नेशनल हाईवे पर एक बाइक नीलगाय से टकरा गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में एक बच्चा घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-पिकअप से टकराकर सड़क पर गिरे बाइक सवार 3 युवक, ट्रक के कुचलने से 2 की मौत