बरेली: कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के मामलों से लोगों में दहशत है. बरेली जिले में एक महिला और एक पुरुष की आंख में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में सीएमओ ने शासन को रिपोर्ट भेजी है.
क्या कहा सीएमओ ने?
बेरेली के सीएमओ एसके गर्ग ने कहा, जिस महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है वो मीरगंज की निवासी है. कुछ दिनों पहले उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, उसके बाद वो सही भी हो गई थी और कुछ दिनों बाद उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन बाद में उसे आंख में काफी दिक्कत हुई, जिसके बाद उसने डॉक्टरों को दिखाया तो उसके आंख में ब्लैक फंगस की बात सामने आई. जिसके बाद उसे एसआरएमएस मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.वही दूसरा मामला टीवी के मरीज का है, जिसमे ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. दूसरे मरीज का इलाज एपेक्स अस्पताल में चल रहा है.