उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली में मामूली विवाद में रसोइये को पीटा - बरेली में हत्या

बरेली में बीते 23 अप्रैल को एक युवक को बेरहमी से पीटा गया था. बीती रात इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

बरेली समाचार.
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : May 8, 2020, 11:04 PM IST

बरेली:जनपद में इज्जतनगर थाना इलाके में मामूली विवाद को लेकर एक रसोइये की हत्या कर दी गई. रसोइये पर मुर्गा चोरी करने का आरोप था. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है.

बीते 23 मार्च को घायल अवस्था में बबलू सैनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीती रात बबलू सैनी की इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. बबलू शिवा ढाबे पर काम करता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि बबलू सैनी शिवा ढाबे पर काम करता था. घटना वाले दिन उसके ढाबे के सामने स्थित पैराडाइज बारात घर के मालिक महेंद्र कन्नौजिया ने उसे चिकन पकाने के लिए दिया था.

मृतक ने चिकान पकाने के बाद महेंद्र को वापस किया. इसके बाद बारात घर के मालिक ने मुर्गा चोरी का आरोप लगाकर अपने साथियों संग बबलू सैनी को पीटा था. बीती रात बबलू की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई. गैर इरादतन हत्या के तहत पुलिस ने आईपीसी 304 और 506 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details