बरेली: जिले के सुभाष नगर के बीडीए कॉलोनी की रहने वाली तृप्ति माहौर का चयन 'राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार' (National Teacher Award) के लिए हुआ है. तृप्ति को यह पुरस्कार अपने इंटर कॉलेज में अच्छा काम करने के लिए आगामी शिक्षक दिवस के दिन यानि 5 सितंबर को दिया जाएगा. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teacher Award) में चयन होने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए यूपी में केवल दो ही शिक्षकों का चयन हुआ है, जिसमें तृप्ति भी शामिल हैं.
सुभाष नगर के बीडीए कॉलोनी की रहने वाली तृप्ति रामपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं. तृप्ति ने अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करना शुरू किया. उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामपुर में छात्राओं को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने के लिए कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर एक प्रोजेक्टर खुद के पैसे से लगवाया. विज्ञान के मुश्किल फॉर्मूला और प्रयोगों के लिए लैब तैयार करके संसाधन भी जुटाए.
बरेली की बेटी ने जिले का नाम किया रोशन, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए हुआ चयन
बरेली की रहने वाली तृप्ति माहौर का चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार (National Teacher Award) के लिए हुआ है. रामपुर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका तृप्ति ने अपनी तनख्वाह का कुछ हिस्सा बच्चों की पढ़ाई को रुचिकर बनाने में खर्च किया. विद्यालय में प्रोजेक्टर लगवाया और लैब तैयार करवाई.
राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए तृप्ति का चयन