बरेलीः एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में तीन दिवसीय पहली एनुअल ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन कांफ्रेंस का उद्घाटन(Medicine conference at SRMS) हुआ. बाल रोग, प्रसूति और स्त्री रोग के क्षेत्र में वर्तमान की चिकित्सा पद्धति विषय पर आधारित इस कांफ्रेंस फ्यूजन 2022 के उद्घाटन के साथ ब्लड ट्रांसफ्यूजन में श्रेष्ठ नर्सिंग और स्वैच्छिक रक्तदान के संबंध में वर्कशॉप भी आयोजित की गई.
इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनोह्यूमेटोलाजी के तत्वावधान में आयोजित कांफ्रेंस का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति, एसजीपीजीआई लखनऊ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के हेड प्रोफेसर (डा.) आरके चौधरी, इंडियन सोसायटी आफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनोह्यूमेटोलाजी के प्रेसीडेंट युद्धवीर सिंह ने किया. युद्धवीर सिंह ने एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज(SRMS Medical College) द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मानवसेवा को सराहा. उन्होंने कहा कि यह पूर्वजों को असली श्रद्धांजलि है. युद्धवीर सिंह ने ब्लड डोनेशन के लिए बरेली को गोद लेने की घोषणा की. कहा कि इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनोह्यूमेटोलाजी बरेली के हर गांव और कस्बे में ब्लड डोनर क्लब स्थापित करेगा और सुनिश्चित करेगा कि खून की कमी से किसी की भी मौत न होने पाए.
बरेली के हर गांव और कस्बे में बनाए जाएंगे ब्लड डोनर क्लब
बरेली के हर गांव और कस्बे में ब्लड डोनर क्लब बनाए जाएंगे.
एसआरएमएस
इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्ट आदित्य मूर्ति, प्राचार्य डॉ.एसबी गुप्ता, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ.आरपी सिंह, डिप्टी एमएस डॉ.सीएम चतुर्वेदी, डॉ. धवन नागर, डीन पीजी डॉ.पीएल प्रसाद, डीन यूजी डॉ.नीलिमा मेहरोत्रा, डॉ.शशिबाला आर्य, डीएसडब्ल्यू डॉ.कांति कुमार, सभी विभागाध्यक्ष, फैकेल्टी मेंबर, रेजीडेंट्स और विद्यार्थी उपस्थित रहे.
यह भी पढे़ं:सावधान! पुलिस की वर्दी पहनकर रील्स बनाना पड़ेगा महंगा, होगी कठोर कार्रवाई