उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बरेली: पुलिस ने 50 लाख की लूट का किया खुलासा, 8 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने नैनीताल हाईवे पर हुई 50 लाख की डकैती का बुधवार को खुलासा किया. पुलिस ने डकैती में शामिल 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Dec 18, 2019, 9:46 PM IST

बरेली: पुलिस ने नैनीताल हाईवे पर हुई 50 लाख की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे हुए 47 लाख रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा लूटे गए दो मोबाइल, घटना में उपयोग की गई कार, चार तमंचे और दर्जन भर कारतूस बरामद किए हैं, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

घटना की खुलासा करते एसएसपी.

डकैती का खुलासा

  • पुलिस ने 13 दिसंबर को नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का खुलासा किया है.
  • 13 दिसंबर को सरिया व्यापारी के कैशियर अनिक अग्रवाल से 50 लाख की लूट को अंजाम दिया गया था.
  • बदमाशों ने कैशियर अनिक अग्रवाल को बंधक बनाकर 50 लाख रुपये लूट लिए थे और फरार हो गए थे.
  • एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बुधवार को इस घटना का खुलासा किया.

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से इस कैश को लूटने की योजना बना रहे थे. अभियुक्त रवि ने बताया कि वह फैक्ट्री में कैंटीन चलाता है और उसके यहां चालक व कर्मचारी आकर बैठते हैं. जिस कारण से सरिया फैक्ट्री के कैश के लेनदेन की जानकारी उसे रहती थी. अभियुक्त रवि द्वारा ड्राइवर रूपलाल के साथ फैक्ट्री के कैश को लूटने की योजना बनाई गई, जिसके बाद रवि ने बदमाश अरविंद से संपर्क कर योजना अनुसार गैंग तैयार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details