उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा - illegal weapon

बरेली जिले की मीरगंज पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया है. मौके से पुलिस ने हथियार बनाने के उपकरण समेत हथियारों को भी जब्त किया है.

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा
अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा

By

Published : Apr 2, 2021, 5:23 PM IST

बरेली :जिले की मीरगंज पुलिस ने पंचायत चुनाव में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान 1 युवक को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मौके से एक युवक भागने में सफल रहा.

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा

बता दें कि मीरगंज पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है. चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम करौरा से आगे गहवरा में रामगंगा के पास कुछ लोग अवैध हथियार बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां लोहे के पीटने की आवाज आ रही थी. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए, हथियार बना रहे युवक को पकड़ लिया. वहीं दूसरा युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया. पकड़े गए युवक का नाम कलीम है. पुलिस ने 315 बोर के 3 तमंचे, सहित कई और हथियार तथा हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. ये हथियार पंचायत चुनाव के दौरान वोटरों को धमकाने के लिए बनाए जा रहे थे.

पुलिस ने दी जानकारी

सीओ सुनील कुमार राय ने बताया कि मीरगंज पुलिस रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गहवरा रामगंगा किनारे बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -जज मौत मामला : पुलिस का खुलासा, महिला मित्र ने रची हत्या की साजिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details