उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हलाला-तीन तलाक के डर से मुस्लिम टीचर ने इस्लाम छोड़ा, हिंदू धर्म अपनाया, घरवालों से जान का खतरा बताया

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम युवती के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. युवती एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है. युवती का कहना है कि उसने हलाला और तीन तलाक जैसी कुरीतियों से डर कर हिंदू धर्म अपना लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 5:49 PM IST

बरेली में धर्म परिवर्तन : महिला टीचर नेहा अस्मत अव नेहा सिंह.

बरेली :बारादरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक प्राइवेट महिला टीचर ने तीन तलाक और हलाला के डर से इस्लाम धर्म छोड़ कर हिन्दू धर्म अपनाने की बात कही है. हालांकि के महिला शिक्षक घरवालों ने उसके साथ में नौकरी करने वाले हिन्दू युवक के खिलाफ कुछ समय पहले अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. अब मुस्लिम युवती का कहना है कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि खुद अपनी मर्जी से घर छोड़ कर गई थी. युवती ने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है.


बरेली के बरदारी थाना क्षेत्र के फाइव एनक्लेव के रहने वाली नेहा अस्मत (32) एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है. नेहा ने बताया कि वह बचपन से ही भगवान भोलेनाथ में आस्था रखती है और मुस्लिम धर्म में तीन तलाक और हलाला जैसी कुरीतियों को लेकर वह परेशान रहती थी. उसके घरवालों ने उसकी मर्जी के खिलाफ उससे ज्यादा उम्र के व्यक्ति से शादी तय कर दी थी जो पहले से तलाकशुदा था. जब उसने विरोध किया तो उसे परेशान किया जाने लगा. इसके बाद उसने बीते नवंबर महीने में अपना घर छोड़ दिया और फिर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाते हुए नेहा अस्मत से नेहा सिंह बन गई.



नेहा का कहना है कि वह बचपन से भोलेनाथ में आस्था रखती थी. जिसके चलते उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपना लिया है. नेहा ने बताया कि उसके परिजनों ने उसके सहकर्मी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा बारादरी थाने में दर्ज कराया था जो बिलकुल झूठा है. उसका कोई अपहरण नहीं हुआ, बल्कि वह मर्जी से खुद ही घर छोड़कर गई थी. इस्लाम धर्म छोड़ने के बाद नेहा ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि युवती के परिजनों ने मोहित सिंह के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी विवेचना चल रही है. युवती को बरामद कर उसके वैधानिक बयान कराए जाएंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : बरेली में महिला का कमरे में मिला शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, बोले- बेटी ने किया था फोन

7 महीने, 14 मर्डर...एक ही पैटर्न! निशाने पर 40 से 70 साल की महिलाएं, बरेली में साइको किलर की दहशत

Last Updated : Dec 14, 2023, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details